November 20, 2025

हाई कोर्ट स्थित मजार पहुंचकर लालू ने की चादरपोशी; प्रदेश में अमन, चैन की मांगी दुआ

पटना। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद आज पहली बार राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद घर से बाहर निकले। वही लालू ने हाई कोर्ट के पास स्थित मजार पर पहुंचकर चादरपोशी की और प्रदेश में अमन, चैन और शांति की दुआ मांगी। उनके साथ पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे। गौरबतलब है की हाल ही में लालू प्रसाद सिंगापुर से रूटीन चेकअप कराने के बाद दिल्ली लौटे थे, जहां से वे पिछले दिनों ही पटना पहुंचे हैं। दरअसल, सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद लालू दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर रह रहे थे। वही ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने लालू को सलाह दी थी कि वे भीड़ से दूरी बनाकर रखे और लोगों से कम से कम मुलाकात करें। डॉक्टरों की सलाह को मानते हुए लालू कई महीने तक दिल्ली में ही रहे। पिछले दिनों एक बार फिर लालू प्रसाद रूटीन चेकअप के लिए सिंगापुर गए थे और बाद में डॉक्टरों से इजाजत लेकर वापस दिल्ली लौट गए थे। वही बीते 28 अप्रैल को करीब 4 महीने बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की वापसी दिल्ली से पटना हुई। लालू प्रसाद अपने बेटे और बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव के साथ दिल्ली से पटना पहुंचे थे। वही पटना एयरपोर्ट पर लालू के चाहने वालों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया था। लालू के पटना पहुंचने के बाद CM नीतीश ने उनसे मुलाकात की थी। पटना आने के बाद पहली बार शुक्रवार को लालू राबड़ी आवास से बाहर निकले और हाई कोर्ट मजार पहुंच कर प्रदेश में अमन, चैन और शांति की दुआ मांगी।

You may have missed