October 29, 2025

बाढ पुलिस के कार्यशैली पर उठे सवाल, मार दी गोली लेकिन पुलिस को सूचना नहीं

बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना क्षेत्र के पटवारी पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। सदर अस्पताल प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति 3 दिन पहले अपने ससुराल आया था। गुरूवार की अहले सुबह पटवारी पुल के पास नदी किनारे शौच के लिए गया हुआ था। पूर्व से घात लगाए बाइक सवार अज्ञात अपराधी इसी क्रम में उसे गोली मारकर चलते बने। गनीमत रही कि गोली पैर में लगी। ताज्जुब तो इस बात पर होता है कि बाढ़ पुलिस को घंटोंं समय तक इस घटना की सूचना नहीं थी। जख्मी को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल लाया। सदर अस्पताल बाढ़ ने घायल  पीएमसीएच रेफर कर दिया है, लेकिन भदौर पुलिस को समाचार लिखे जाने तक कोई अता-पता नहीं है। न ही घटनास्थल का मुआयना की और ना ही पुलिस सदर अस्पताल बाढ़ पहुंची है। अपराधियों को पकड़ने की तो बात तो कोसों दूर है।

You may have missed