PATNA : कबाड़ी दुकान में लगी आग, आग पर काबू पाने को दमकल की 4 गाड़ीयां जुटी

पटना। बिहार में इन दिनों काफी आगलगी की घटना देखने को मिली रही है। इस क्रम में आज राजधानी पटना के पोस्टल पार्क इलाके में भीषण आग लगी है। वहीं सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची दमकल की गाड़ियां लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। दरअसल, यह पूरी घटना पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क के रामनगर में स्थित कबाड़ी की दुकान का है। बताया जा रहा है की दुकान में भीषण आग लग गई है। वही इस आगलगी से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आगलगी की सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ीयां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कवायद में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार, अगलगी कि इस घटना में 3 गाड़िया भी जलकर खाक हो गया है। फिलहाल दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे है।
