October 29, 2025

नवादा में अपराधियों का दुस्साहस-दो व्यक्तियों को दिनदहाड़े गोली मारी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

पटना। प्रदेश के नवादा जिले से आपराधिक वारदात की एक बड़ी खबर सामने आई है।जहां अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी है।अपराधियों के गोली से दोनों लोग घायल हो गए हैं तथा उन्हें नाजुक स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यह पूरी घटना जहां घटी वहां सीसीटीवी कैमरा सक्रिय रहने के कारण हमलावर तथा घटना के दृश्य सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। संभवत सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर सकती हैं।घटना के संबंध में बताया जाता है कि नवादा के पंजाब नेशनल बैंक के सामने दो लोगों को गोली मारी गई है। इस जानलेवा हमला में घायल दोनों व्यक्तियों को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है।वहीं इस घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में गोली चलाते हुए अपराधी की तस्वीर कैद हुई है।सीसीटीवी फुटेज में अपराधी के हाथ में पिस्टल नजर आ रहा है।बताया जा रहा है कि प्रसाद बिगहा के रहने वाले युवक प्रिंस कुमार और सरोज कुमार पांडे को गोली लगी है। गोली लगने से घायल दोनों की हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है ,जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed