December 17, 2025

PATNA : बिहटा में दिन के उजाले में 5 लाख की छिनतई, बैंक से पैसे निकालकर जा रहे थे घर

पटना। बिहार में अपराध इस कदर बढ़ गया है कि रात के अंधेरे तो छोड़िए दिन के उजालों में भी लोग असुरक्षित हैं। राजधानी पटना में बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े लूट-पाट की घटना को बड़ी ही आसानी से अंजाम दे दे रहे हैं। वही यह ताजा मामला बिहटा थानाक्षेत्र का है। जहां बांध ऑफिस के पास बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े 5 लाख रूप की लूट की है। मिली जानकारी अनुसार, बिहटा थाना क्षेत्र के मौदही गांव निवासी राजेश प्रसाद का पुत्र शत्रुघ्न राय अपने भाई के शादी के लिए बिहटा स्थित ICICI बैंक से 5 लाख रुपया निकालकर अपने भाई के साथ बाइक से घर जा रहा था। वही इसी दौरान बांध ऑफिस के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पैसे से भरा थैले को छीन कर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना थाना से महज कुछ ही दूरी पर घटी है। वही इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लगे CCTV फुटेज खंगालने में जुट गई है। फिलहाल पुलिस अज्ञात बाइक सवार बदमाशों की बरामदी के लिए जांच कर रही है।

You may have missed