December 17, 2025

पटना में नर्सिंग की छात्रा से छेड़खानी कर रहे मनचले को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, पीएमसीएच रेफर

पटना। राजधानी पटना के धनरुआ थाना के जहानपुर मोड़ के पास नर्सिंग कॉलेज की 22 वषीर्या एक छात्रा के साथ एक युवक ने बीच रास्ते में छेड़खानी की। इस दौरान विरोध जताने पर आरोपित युवक ने छात्रा की बुरी तरह पिटाई कर दी और उसके साथ जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की। इस बीच छात्रा द्वारा शोर मचाए जाने व मोबाइल से इसकी सूचना अपने परिजनों को दिए जाने के बाद घटनास्थल पर लाठी-डंडे के साथ पहुंचे करीब 150 लोगों ने आरोपी युवक को दबोच लिया और उसे खेत के बधार में ले जाकर उसकी इस कदर पिटाई कर दी कि वह अधमरा हो गया। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई नहीं तो उसकी हत्या भी हो सकती थी। बताया जाता है कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी ग्रामीण आरोपी को छोड़ने को राजी नहीं थे लेकिन बाद में मौके पर भारी पुलिस बल के पहुंच जाने और सख्ती दिखाए जाने के बाद आरोपी की जान बची। पुलिस ने आरोपी को गंभीर हालत में धनरुआ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया, जहां से बाद में चिकित्सकों ने पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया।
आरोपी की पत्नी और पुत्री को भी पीटा
घटना से आक्रोशित दर्जनों ग्रामीण आरोपी के गांव जहानपुर पहुंच गए और उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए घर में मौजूद उसकी पत्नी व पुत्री के साथ मारपीट की। इस घटना में उसकी पुत्री व पत्नी घायल हो गई। हालांकि इसके तुरंत बाद सभी ग्रामीण पुलिस के आने के पहले ही मौके से फरार हो गए।

You may have missed