केवल सिर पर पगड़ी बांध लेने से कोई बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बन जाएगा : कांग्रेस

पटना। नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं। इसपर बीजेपी लगातार यह कह रही है कि देश में प्रधानमंत्री सीट के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। वहीं बिहार में बीजेपी सीएम के चेहरे के तौर पर सम्राट चौधरी को देख रही है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि राजनीती में कोई वैकेंसी नहीं होती है जो जनता का भरोसा जीतता है, वही जनता का सेवक बनता है। प्रतिमा कुमारी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि उनकी पार्टी का बस एक सूत्री कार्यक्रम है, राज करना। लेकिन मैं बीजेपी से कहना चाहती हूं कि राज नहीं करें बल्कि जनता की सेवा करना सीखें। जनता के द्वारा चुना गया प्रतिनिधि सेवक होता है। गिरिराज सिंह पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि वह सबसे सीनियर नेता हैं, अनुभवी नेता है लेकिन लोगों के यादों में बने रहने के लिए मीडिया में आकर अनाप-शनाप बयानबाजी करते रहते हैं।
गिरिराज सिंह ने किया था बड़ा ऐलान
बिहार में बीजेपी लंबे समय से सीएम के तौर पर किसी एक चेहरे पर राय नहीं बना सकी है। नीतीश कुमार को टक्कर देने के लिए बिहार में सीएम कैंडिडेट भी प्रभावशाली होना चाहिए। लेकिन अब लगता है कि बीजेपी को अपना सीएम पद का दावेदार मिल गया। पीएम मोदी के करीबी माने जाने वाले गिरिराज सिंह ने मंगलवार को सम्राट चौधरी के सीएम पद के चेहरा को लेकर बड़ा बयान दिया था। उसके बाद से आरोप-प्रत्यारोप जारी है।

About Post Author

You may have missed