PATNA : मसौढ़ी में राहगीरों से लूट-पाट करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा, एक कट्टा व गोली बरामद

पटना। राजधानी पटना के मसौढ़ी में बढ़ती अपराधिक गतिविधियों के बीच पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। बता दे की पटना पुलिस ने सुनसान सड़क पर राहगीरों से लूट-पाट करने वाले गिरोह को धर दबोचा है। दरअसल, यह पूरा मामला बुधवार की रात्रि की है। जब रात्रि करीब 9:00 बजे सचिन कुमार नामक युवक जो कि मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गोविंद चक गांव का निवासी हैं। वह अपने मोटरसाइकिल से मसौढ़ी से गोविंद चक जा रहे थे। वही मसौढ़ी पाली-रोड में जैसे ही वह बैरिचक गांव के सामने पुलिया के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि रोड पर बांस लगाकर अपने हाथ में एक देसी कट्टा लिए एक लड़का अपने अन्य साथियों के साथ खड़ा है। जैसे ही वह पुल के नजदीक पहुंचे तो एक युवक ने उन्हें कट्टा दिखाते हुए गाली गलौज कर गाड़ी रोकने का इशारा किया। वही इसके बाद मोटरसाइकिल की तरफ झपटे। लेकिन सचिन उनकी नियत पहले से ही भांप चुका था। सचिन कुमार किसी तरह वहां से भाग निकलने में सफल हो गया।

जब सचिन कुमार घटना वाले स्थान से 500 मीटर की दूरी तक पहुंचा तो उसने देखा कि भगवानगंज थाना की गस्ती गाड़ी अपने दल बल के साथ सड़क किनारे खड़ी है। फौरन उसने पूरी बात भगवानगंज पुलिस को बताई। जिसके बाद भगवानगंज पुलिस ने मसौढ़ी पुलिस से संपर्क कर उक्त स्थान पर छापेमारी की। लेकिन पुलिस को देखते ही 2 अपराधी वहां से भागने लगे। जिनको पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए उनके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। वही गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान भरत कुमार, सूरज कुमार, विष्णु कुमार, सूरज कुमार एवं रवि कुमार के रूप में हुई है। सभी मसौढ़ी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। पुलिस इनका अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है।

You may have missed