पटना में गंगा स्नान करने गए 3 दोस्त डूबे; दो सकुशल बरामद, एक की खोज जारी

पटना। राजधानी पटना से सटे मोकामा प्रखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की गंगा स्नान करने गए 3 बच्चे गंगा नदी में डूब गए हैं। जिसमें दो लोगों को बचा लिया गया है, जबकि एक की तलाश जारी है। स्थानीय गोताखोरों की टीम द्वारा लापता युवक की तलाश की जा रही है। वहीं इस घटना के इलाके में सनसनी फैल गई है। गंगा नदी के किनारे हजारों लोगों की भीड़ लग गई है। वही ग्रामीण लगातार नजदीकी मछुआरों की मदद से लपाता युवक की तलाश कर रहे हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि लापता युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी है। इसको लेकर सिमरिया के पास एक जाल भी लगाया गया है। वही इधर इस घटना की सूचना मिलते ही मोकामा अंचलाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है। वही इसके साथ ही मोकामा थाने की पुलिस वहां कैंप कर रहे हैं। फिलहाल सभी मिलकर लापता युवक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस टीम का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो SDRF की टीम से भी मदद ली जाएगी। फिलहाल नजदीकी गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान जारी है। आपको बताते चलें कि इससे पहले भी मेकरा डीह घाट पर 3 युवकों की जान चली गई। दोपहर करीब 12 बजे गंगा स्नान करने गए चार युवक गहरे पानी में डूब गए। मछुआरों ने एक युवक को तो बचा लिया लेकिन 3 दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। तीन युवकों की मौत की खबर पर अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंचे। वही इस दौरान घाट पर काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर वहां से भेजा और हालात पर काबू पाया।
