दानापुर में नाले में से नवजात का शव बरामद, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी पटना के दानापुर स्थित सदर हॉस्पिटल के नजदीक नाले में शनिवार की सुबह एक नवजात बच्चे का शव मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को नाले से निकाला और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस का मानना है कि शनिवार की सुबह ही किसी ने नवजात को नाले में फेंका है। नवजात को फेंकने वाले की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।पहचान नहीं होने की हालत में नवजात को दफन कर दिया जाएगा। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि दानापुर इलाके में कई निजी नर्सिंग होम में अवैध रूप से कई गलत काम होते हैं।

You may have missed