भागलपुर में इंटर की पढ़ाई कर रहे छात्र ने प्रेम-प्रसंग में की खुदकुशी, रोते बिलखते पहुंची प्रेमिका

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में इंटर की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने खुदकुशी कर ली। घटना ततारपुर थाना इलाके के सराय चौक के पास स्थित वाजिद अली लेन की है। मृतक नवगछिया के नवटोलिया गांव का रहने वाला था। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले को लेकर मृतक के रूममेट्स का कहना है कि छात्र पिछले एक वर्ष से लॉज में रहकर पढ़ाई करता था। इस वर्ष वह इंटर की परीक्षा देने वाला था। रूम में रह रहे सहयोगियों के मुताबिक किसी लड़की से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रात्रि के वक्त अपने कमरे में मौजूद था। उसके बाद बगल वाले कमरे में जाकर उसने खुदकुशी कर ली। रुममेट्स ने बताया कि सुबह 10 बजे के करीब अपने कमरे में उक्त छात्र को नहीं देखा तो उसने लॉज में रह रहे छात्रों को इसकी जानकारी दी और मकान मालिक को भी सूचना दी। जब मकान मालिक और छात्रों ने कमरे का दरवाजा खोला तो छात्र का शव मिला। छात्र का शव देखकर वहां मौजूद छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही तातारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को दे दी गई है। घर के लोग नवगछिया से भागलपुर के लिए निकल गये हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मृतक की प्रेमिका लॉज पहुंच गई और पुलिसकर्मियों से रोते बिलखते मिलवाने की जिद करने लगी। जबकि, पुलिस ने परिजनों के आने से पूर्व किसी को भी बॉडी देखने से मना कर दिया है। वहीं छात्र की मौत के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
