December 10, 2025

मुजफ्फरपुर में 50 हजार से अधिक अवैध रेल ई-टिकट जब्त, दो दलाल गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें में नेक्सस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल अवैध ई-टिकट का धंधा चल रहा। इसका खुलासा नारायणपुर अनंत स्टेशन के आरपीएफ ने किया। सोनपुर रेलमंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त अनिरुद्ध चौधरी के आदेश पर नारायणपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने विभिन्न ट्रेनों के बनाए गए तत्काल 37 ई-टिकट के साथ दो टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में प्रभात कुमार राय व धीरज कुमार शामिल हैं। बताया गया की सुजावलपुर भेरगरहा चौक के समीप प्रभात डिजीटल ग्रामीण सेवा की आड़ में यह धंधा चल रहा था। इसपर टीम बनाकर उप निरीक्षक ललन प्रसाद सिंह, सहायक उप निरीक्षक दिलीप कुमार, प्रधान आरक्षी देवचंद्र मिश्रा. सुनील कुमार सोरेन, महेश कुमार यादव, विरेन्द्र कुमार व आरक्षी ओम प्रकाश कुमार के साथ धावा बोल कर दोनों को मौके से पकड़ लिया गया। दोनों को नारायणपुर स्थित आरपीएफ पोस्ट लाया गया। जहां दोनों से पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने बताया की वे लोग मिलकर ई टिकट का अवैध कारोबार कर रहा था। इसने रेलवे का तत्काल टिकट काटने वाले नेक्सस साफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहा था। इस साफ्टवेयर के चलते बड़ी आसानी से यह तत्काल टिकट निकाल लेता था। इसकी जानकारी आरपीएफ के अलावा आइआरसीटीसी को भी मिल रही थी। वह विभिन्न पर्सनल यूजर आईडी से ई-टिकट निकाल रहा था।

 

You may have missed