December 9, 2025

पटना में सेना बहाली के नाम पर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार, कई फर्जी दस्तावेज बरामद

पटना। राजधानी पटना के दानापुर में फर्जी कर्नल बनकर सेना में नौकरी दिलाने का झासा देने वाला ठग गिरफ्तार हुआ है। आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट और दानापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने बस पडाव पर छापेमारी करते हुए दलाल को धर-दबोचा है। गिरफ्तार दलाल की पहचान रवि कुमार उर्फ धर्मेंद्र के रूप में की गई है। उसके पास से कई छात्रों के मैट्रिक, इंटर समेत अन्य कई मूल प्रमाण पत्र को जब्त किया गया है। इसे पूरे गिरोह का सरगना सोनू फिलहाल फरार चल रहा है। गिरफ्तार सेना दलालों के बारे में आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट और पुलिस मिलकर जांच कर रही है। बता दें कि ये दलाल बाइक पर फर्जी तरीके से प्रेस लिखकर सेना के आसपास के इलाके में घूमते हैं। वहीं दानापुर प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सेना में दलाली कर नौकरी दिलाने वाले फरार चल रहे गिरोह के सरगना रवि कुमार उर्फ धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले पर थानाध्यक्ष ने बताया कि आर्मी इंटेलिजेंस से पुलिस को सूचना मिली थी कि आर्मी में बहाली के नाम पर भोले-भाले युवकों को बहला-फुसलाकर उनसे पैसा ठगे जाने वाला गैंग दानापुर के आसपास सक्रिय है। सूचना मिलते ही पुलिस ने एक प्लान तैयार किया और ठगों के बारे में सूचना इकट्ठा की। फिर एमएस अस्पताल के पास से गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से करीब 95000 हजार रुपये नकद, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, 12 मोबाइल फोन और एक बाइक के साथ कई कागज बरामद किए जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि यह अपराधी बेहद ही शातिराना तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। ये लोग गांव में रहने वाले युवकों को डायरेक्ट आर्मी की नौकरी दिलाने के लिए पहले आर्मी एरिया में मिलिट्री हॉस्पिटल के पास बुलाते थे और मेडिकल पास कराने के नाम पर पैसे लेने का काम करते थे।

You may have missed