औरंगाबाद में आपसी विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट, युवक ने अपने भाई भाभी और भतीजी को पीटा

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों में पति-पत्नी व बेटी शामिल है, जिसके बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। दरअसल यह घटना सोमवार की रात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खडीहा गांव में घटित हुई है। वहीं दरवाजे के बाहर सामान रखने को लेकर अपने ही भाई ने रॉड व चाकू से भाई, भाभी व भतीजी पर हमला कर दिया। घायलों की पहचान उसी गांव निवासी अजय सिंह, अजय सिंह की पत्नी सरोज देवी, बेटी राधा कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा हैं की परिवार में बटवारा हो चुका है। अपने-अपने हिस्से में लोग अपने सामान की रखरखाव कर रहे थे। शाम में सरोज देवी अपने दरवाजे के बाहर कुछ सामान रख रही थी। तभी देवर संजय सिंह सामान रखने को मना किया, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गयी। धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ लिया। तभी अचानक संजय सिंह, सरोज का गला दबाने लगा। गला दबाते देख घर से पति और बेटी बचाने के लिए दौड़कर आए, जिसके बाद संजय सिंह, संजय सिंह की पत्नी दया देवी, सुजीत कुमार सिंह लाठी डंडे, रॉड व चाकू से हमला कर दिया। जिसमें तीनो घायल हो गए।

वही इस घटना के बाद ग्रामीणों के माध्यम से दोनो पक्षों को अलग किया गया और मुफ्फसिल थाना लाया गया। जहां से सभी को इलाज के लिए चौकीदार के द्वारा सदर अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। वहीं इस सम्बंध में दूसरे पक्ष वालों का कहना है कि जिस जगह सामान रखा जा रहा था वह हमारा है। उसी पर जबरदस्ती रखा जा रहा था। मना करने पर मारपीट की घटना घटी। इस सम्बंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने बताया कि खडीहा गांव में आपसी विवाद में मारपीट की सूचना मिली है। घायलों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। फिलहाल सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। इसके बाद जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed