September 17, 2025

पटना से लापता से चौथी कक्षा का छात्र जहानाबाद में बरामद, बिना कुछ बताए पैदल गया था रिश्तेदार के घर  

पटना। राजधानी के पटना सिटी के बाईपास क्षेत्र के डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित सहारा गोदाम के पास से बुधवार शाम 12 वर्षीय करण कुमार गुरुवार को जहानाबाद में मिला। वो अपने परिजनों को बिना कुछ बताए पैदल ही जहानाबाद स्थित अपने रिश्तेदार के घर चला गया था। वो चौथी का छात्र है। इधर, परिजनों ने लिखित रूप से करण की गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया था। हालांकि वो बच्चे के अपहरण की आशंका जाहिर कर रहे थे। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने से आक्रोशित परिजनों ने अगमकुआं पहाड़ी मोड़ को जाम कर घंटों हंगामा किया। साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, सड़क जाम की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची बाईपास थाना की पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाया और सड़क पर लगे जाम को हटाने का प्रयास किया। परिजनों की मानें तो करण बुधवार शाम में घर से निकल गोलगप्पा खाने गया था। वो अकेले ही सड़क की ओर निकला था। यह वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में मौजूद है। पुलिस सीसीटीवी कैमरा का फुटेज लेकर मामले की जांच में जुट गई थी।

 

 

You may have missed