भागलपुर : जमीनी विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट, जमकर चली लाठी-डंडे, थाने में प्राथमिक दर्ज

भागलपुर। बिहार के भागलपुर के बाईपास टीओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटाहा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें 2 जख्मी हो गए। वहीं पीड़ित पक्ष के द्वारा 2 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। वही पीड़ित का कहना है कि जब भी हमलोग अपने जमीन पर काम करवाते हैं। तो बेगू यादव एवं बब्बर यादव के द्वारा विवाद किया जाता है। वही शनिवार को भी अपने जमीन पर काम करवा रहे थे, तभी दोनों भाई आकर काम को बंद करने के लिए बोला। बंद नहीं करने पर अचानक से लाठी डंडे से प्रहार कर दिया। जिससे हमलोग घायल हो गए। इसकी शिकायत थाने में दी गई है। वही पीड़ित सोमार्ध यादव का कहना है कि जब भी दोनों भाई बेगू यादव एवं बब्बर यादव छुट्टी में घर आते हैं। तो जमीन को लेकर विवाद करते हैं। एक बिहार पुलिस में कार्यरत है तो दूसरा RPF में कार्यरत है। आए दिन हमलोगों से लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं। अपने जमीन पर काम करवा रहे थे, तो उस वक्त दोनों भाई बेगू यादव एवं बब्बर यादव आते ही हम लोगों को काम करने से रोकने लगे तथा रॉड एवं पत्थर से मारकर हम लोगों का सर फोड़ दिया। वहीं जब इसकी शिकायत करने के लिए बाईपास टीओपी थाना जा रहे थे, उस वक्त दोनों भाई ने हथियार एवं तमंचे के बल पर दबंगई करते हुए मुझे और मेरे पिताजी को रोकने की काफी कोशिश करने लगा। उन लोगों का कहना है कि तुम्हारा एक ही बेटा है, अगर थाना जाओगे तो जान से मार देंगे। टीओपी थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन दिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed