December 4, 2025

छपरा में अनियंत्रित ट्रक ने बाराती से भरे पिकअप वैन को मारी टक्कर; एक की मौत, 6 घायल

छपरा। बिहार के छपरा जिलें में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाराती से भरे पिकअप वैन में टक्कर मार दी। इसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान एकमा सामुदायिक सामुदायिक अस्पताल में हो गई। मृतक की पहचान पड़ोसी जिला सिवान के रघुनाथ थाना क्षेत्र के दिघवालिया गांव निवासी दीपक भगत पिता हरेंद्र भगत के रूप में हुई है। अन्य सभी घायल लोग भी दिघवालिया गांव के बताये जा रहे है। घटना गुरुवार देर रात सीवान छपरा मुख्य मार्ग पर एकमा थाना के माने में घटित हुआ हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतना जोरदार था कि ट्रक महिंद्रा सवारी गाड़ी को 50 फ़ीट तक घसीटते लेकर चला गया। घायलो में चार लोगो की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है। जिन्हें बेहतर उपचार के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा हैं की गुरुवार के देर रात रघुनाथ पुर से छपरा के शेरपुर बारात जा रहा था। तभी माने गांव के ढाला के समीप विपरित दिशा छपरा की तरफ से आ रहे ट्रक ने गलत दिशा में जाकर बारातियों के गाड़ी में टक्कर मार दिया। टक्कर इतना भयानक था कि ट्रक बाराती गाड़ी को घसीटते हुए 50 फ़ीट तक लेकर चला गया। इसके बाद चिल्लाचोट मच गया। स्थानीय लोगो के सहायता से सभी लोगो को एकमा स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहाँ से स्थिति को गंभीर देखते हुए छपरा रेफ़र कर दिया गया। जहां इलाज के क्रम में एक युवक की मौत हो गई।

You may have missed