PATNA : नीतीश के OSD के घर में शार्ट सर्किट से लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल टीम ने पाया काबू

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के OSD के घर शुक्रवार की दोपहर भीषण आग लग गयी। वही आग लगने से लाखों का सामान जल कर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी को आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। वही यह पूरी घटना राजधानी के वीआईपी शास्त्रीनगर इलाके में हुई। बता दे की मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल सिंह के सरकारी आवास से शुक्रवार की दोपहर आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग घर में चारो ओर फैल गया। इसकी जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पर पहुंची। लेकिन बेकाबू होती जा रही आग को बुझाने में उसे काफी मशक्कत करनी पड़ी। बता दे की दमकल की पांच गाड़ियों ने घंटों की कवायद के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है बिजली की वायरिंग में शार्ट सर्किट के कारण ये आग लगी थी। आग में घर में रखे सामानों की काफी क्षति हुई है। लाखों का सामान जल कर राख हो गया है। गोपाल सिंह भारतीय वन सेवा के अधिकारी हैं। वे लंबे अर्से से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तैनात हैं औऱ उनके ओएसडी हैं।

You may have missed