December 4, 2025

भागलपुर में पैसों के विवाद में भाई ने बहन की ली जान, गोली मारकर की हत्या

मृतक मुन्नी देवी की फाइल फोटो

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिलें के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की मसदी पंचायत के वार्ड संख्या 6 में लेन-देन के विवाद में एक भाई ने अपनी सगी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शाम सात बजे की बताई जा रही है। मृतक महिला नया टोला विनोबा नगर भूदान निवासी लखनलाल मंडल की 45 वर्षीया पत्नी मुन्नी देवी थी। वारदात के बाद भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मृतका के पति लखनलाल मंडल ने बताया कि पत्नी मुन्नी देवी कृष्णगढ़ मोड़ के समीप बंद पड़े पेट्रोल पंप के समीप भैंस को चारा डाल रही थी, तभी अचानक उसका सगा भाई गुड्डू मंडल अपने पुत्र बिट्टू कुमार के साथ मोटरसाइकिल से आ गया और उसने मुन्नी को दो गोलियां मार दीं। एक गोली मुन्नी के सीने में और दूसरी गोली बायीं जांघ में लगी। गोली लगने के बाद मुन्नी देवी घायल होकर जमीन पर गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन उसे रेफरल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच मौके का फायदा उठाकर साथ आए गुड्डू मंडल का पुत्र बिट्टू कुमार भागने में सफल रहा।
पैसों के लेन-देन में भाई ने घटना को दिया अंजाम
लखन ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व जरूरी काम के लिए उसने पुरानी मोतीचक निवासी अपने साले गुड्डू मंडल से 15 हजार रुपये उधार लिये थे, जिसे एक वर्ष के अंदर ही उसे लौटा दिया था। इसके बावजूद वह बार-बार पैसे लौटाने की मांग कर रहा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। गुड्डू मंडल फिलहाल नगर परिषद क्षेत्र के श्यामबाग में नया घर बनाकर रह रहा था। वही इस पूरी घटना पर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्वजन का बयान लिया जाएगा। उसके बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। घटनास्थल के समीप से ग्रामीणों ने एक युवक को पुलिस के हवाले किया है।

You may have missed