जो भी केंद्र सरकार की कमी को दिखायेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो जाएगी : सीएम नीतीश
- कर्पूरी ठाकुर पुण्यतिथि समारोह में बीबीसी रेड के बहाने नीतीश ने साधा मोदी पर निशाना, सुधाकर सिंह को भी दिया जवाब
पटना। देश में इन दिनों बीबीसी न्यूज़ के दिल्ली तथा मुंबई के कार्यालयों में आयकर विभाग की छापेमारी के बाद राजनीति का बाजार गर्म हो गया है। एक अवसर के रूप में देख रहा है तो सरकार इसे एक मामूली कार्रवाई बता रही है। इसी बीच शुक्रवार को कर्पूरी ठाकुरर के पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला। मुख्यमंत्री ने पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में जननायक कर्पूरी ठाकुरर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह तो आप सब देखी रहे हैं कि आजकल देश में क्या हो रहा है जो भी इन लोगों की कमियों को दिखाएगा उन पर कार्रवाई हो जाएगी लेकिन हमको इन लोगों से कोई मतलब नहीं। हम बस अपने काम पर ध्यान देते हैं। बीबीसी दफ्तर पर आयकर विभाग की रेड के बहाने केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए है नीतीश कुमार ने कहा कि आप सोच लीजिए की ये लोग क्या करना और कहना चाहतें हैं। जो भी इनकी कमी को दिखायेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो जाएगी। इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला पर होते हुए यह भी कहा कि भाजपा के लोग यह सोच रहेंगे 2024 के पहले हिंदू राष्ट्र बनेगा तो यह उसकी भूल है। यह कभी भी संभव नहीं है। हम लोग महात्मा गांधी के संकल्प को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं और उनके संकल्प को आगे बढ़ाने का काम करते रहेंगे। वहीं, आदनी मामले में संसद के अंदर जेपीसी की गठन को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह जायज़ माँग है। मैं भी सांसद रहा हूं और उस दौरान भी जेपीसी को पूरा किया जाता रहा है। लेकिन, लगता है कि आदानी मामले में कुछ अंदुरुनी बात है तभी कुछ भी नहीं हो रहा है। इसके आलावा बीबीसी के दफ़्तर पर आईटी रेड पर नीतीश कुमार ने कहा कि, हमने भी न्यूज़ देखा है। बीबीसी पूरी दुनिया है लेकिन इस तरह के रेड क्या है सभी जानते है। क्या हो रहा है यह भी सभी जानते है। वहीं खुद विरोध करने वाले पर कार्रवाई के सवाल पर नीतीश ने कहा कि मेरा बारे में जिसको जो छापना है छापते रहे। वे तो सिर्फ अपने काम पर ध्यान देतें हैं। पहले बिहार और उनकी सरकार के बारे में काफी छपता था पर आजकल तो सिर्फ उनके विरोध की बातें ही ज्यादा छप रही है। वही उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई की जाती है तो साफ हो जाएगा कि मोदी सरकार क्या चाहती है। इससे पता चलता है कि अगर कोई उनके (मोदी सरकार) खिलाफ बोलेगा तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे। नीतीश कुमार ने आगे अपनी सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि जो लोग हमारे खिलाफ बोलना और लिखना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं। आखिरकार फैसला जनता करेगी। जब हम संसद में थे तो हमारी बात सुनी गई। जब हम सरकार में थे, तब भी पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी विपक्ष की बात सुनते थे। यदि मोदी सरकार अडाणी विवाद को अस्वीकार करती है तो यह एक आंतरिक मामला होना चाहिए।
सुधाकर सिंह जैसे लोग नोटिस लेने लायक नहीं, हम कभी इन पर ध्यान नहीं देते : सीएम नीतीश
वही सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर फिर से पलटवार किया है। नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग ऐसे लोगों का नोटिस काहे लेते हैं। ये लोग नोटिस लायक भी नहीं है। उन्होने कहा कि सभी लोगों को पता है कि उन्होंने कृषि विभाग में कितना काम किया है। अगर किसी को काम नहीं दिखाई पड़ता है। तो वे क्या कर सकतें हैं। इसलिए इस तरह के बयान देनेवालों के बयान पर हमसे सवाल नहीं पूछिए। बल्कि हमारे द्वारा राज्य मे कराये जा रहे काम के बारे में चर्चा कीजिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि, सुधाकर सिंह क्या बोलते हैं नहीं बोलते हैं उन से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमारी सरकार किसानों के लिए समर्पित है और हमलोग हमेशा से किसानों के लिए काम करते रहे हैं। मैंने कहा कि मैं अपनी समाधान यात्रा में भी किसानों को यह काम करता था। इसके आगे नीतीश कुमार ने कहा कि, मुझे इस बात से कोई परवाह नहीं पड़ता कि कौन क्या बोल रहा है। कोई कुछ भी बोलता है तो उनको बोलने दीजिए। उन लोगों को हमारे द्वारा किए गए कामों को अच्छे ढंग से जानने की जरूरत है। आज बिहार में शहर गांव का बढ़ावा डेवलपमेंट हो रहा और राज्य सरकार ने बिना किसी से मदद लिए अपने संसाधन से ही बिहार का विकास किया है। कहा कि मेरे खिलाफ बोलने वाले को उसकी पार्टी नेता बनाती है जनता उनको नेता कभी नहीं बनाएगी। मेरा काम है बस राज्य के लिए विकास का काम करते रहना। वहीं बीजेपी नेताओं के बयानबाजी पर सीएम नीतीश ने कहा कि मेरे खिलाफ बोलनेवालों को पार्टी नेता बनाती है। सीएम ने साफ कहा कि जनता उनको नेता नहीं बनाएगी। हमको जनता के लिए काम करना है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारा काम लोगों की सेवा करना है और उसके लिए हम रात-दिन काम करते रहते हैं। इस सरकार ने किसानों के हित में काम किया है। अगर कोई मेरे खिलाफ बोलेगा तो वो जनता का नेता नहीं बनेगा, किसी पार्टी का नेता बनेगा।


