मैट्रिक परीक्षा में मैट्रिक का गणित का फर्जी पेपर हुआ वायरल, पहली पाली की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने दी जानकारी
पटना। मुंगेर से वायरल हुआ मैट्रिक का गणित का पेपर फर्जी निकला है। पहली शिफ्ट की परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों पेपर का मिलान किया गया तो पेपर अलग-अलग निकले। मुंगेर में परीक्षा से पहले गणित का पेपर वॉट्सऐप ग्रुप में वायरल हो रहा था। प्रश्न के साथ उसमें उत्तर भी लिखे हुए थे। आज से बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा शुरू हो चुकी है। यह परीक्षा 14 फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक दो पालियों में होगी। जिसमें कुल 16,37,414 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 8,31,213 छात्राएं और 8,06,201 छात्र परीक्षा दे रहे हैं। पहली पाली की परीक्षा खत्म हो चुकी है। बिहार बोर्ड मैट्रिक 2023 की परीक्षा के लिए बिहार के 38 जिलों में 1500 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें राजधानी पटना में 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वही बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा के तरह ही मैट्रिक की परीक्षा में भी काफी एहतियात बरती जा रही है। परीक्षा केंद्र के अंदर जूते मोजे, कंपास बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, बैग, घड़ी जैसी किसी भी चीज को ले जाने नहीं दिया जा रहा है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे यानी 30 मिनट पहले आना होगा।


