November 20, 2025

मुंगेर से मैट्रिक परीक्षा में गणित का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल, प्रशासन में मचा हड़कंप

पटना। बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली दसवीं की वार्षिक परीक्षा आज से शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली में गणित की परीक्षा शुरू होने के बाद जहां एक और बिहार बोर्ड सभी प्रकार के प्रशासनिक व्यवस्थाओं का दावा कर रहा है वहीं इसी बीच बिहार के मुंगेर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि मुंगेर में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गणित के प्रश्न पत्र के वायरल होने की अफवाह तेजी से फैल रही है और इसके साथ-साथ एक प्रश्न पत्र भी तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। हालांकि अभी तक किसी भी तरह से इस प्रश्न पत्र पर किसी तरह का दावा नहीं किया गया है वहीं अब परीक्षा समाप्त होने के बाद ही है बताया जा सकेगा कि क्या यह प्रश्न पत्र सच में वायरल था या नहीं। बता दे की बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा शुरू हो चुकी है। यह परीक्षा 14 फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक दो पालियों में होगी। जिसमें कुल 16,37,414 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 8,31,213 छात्राएं और 8,06,201 छात्र परीक्षा दे रहे हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक 2023 की परीक्षा के लिए बिहार के 38 जिलों में 1500 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें राजधानी पटना में 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा के तरह ही मैट्रिक की परीक्षा में भी काफी एहतियात बरती जा रही है। परीक्षा केंद्र के अंदर जूते मोजे, कंपास बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, बैग, घड़ी जैसी किसी भी चीज को ले जाने नहीं दिया जा रहा है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे यानी 30 मिनट पहले आना होगा। वहीं, दूसरी पाली के लिए 2:00 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए 1:30 बजे तक प्रवेश लिया जाएगा। इसके बाद देर से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में अगर परीक्षार्थी एडमिट कार्ड लेकर नहीं आते या उनका एडमिट कार्ड गुम हो जाता है तो उस परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल कराया जाएगा।
राजधानी में बने 71 परीक्षा केंद्र, 70,930 बच्चे देंगे परीक्षा
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा के लिए राजधानी पटना में कुल 71 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्राओं की संख्या छात्रों की तुलना में ज्यादा हैं। पटना जिले में पहली पाली की परीक्षा में 36,112 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। जिसमें 18,987 छात्राएं और 17,125 छात्र हैं। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा में 18,408 छात्राएं और 16,410 छात्र शामिल होंगे। कुल मिलाकर पटना जिले में 70,930 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

You may have missed