उपेंद्र कुशवाहा के जाने से महागठबंधन में कोई असर नही पड़ेगा, तेजस्वी होंगे हमारे भविष्य के मुख्यमंत्री : जीतनराम मांझी

पटना। उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जदयू और महागठबंधन के भीतर घमासान मचा हुआ है। वहीं महागठबंधन को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और महागठबंधन में सहयोगी जीतन राम मांझी का बड़ा बयान सामने आया है। उपेंद्र कुशवाहा को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए मांझी ने कहा कि उनके जाने से महागठबंधन की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर मांझी भी महागठबंधन से निकल जाते तो भी कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही मांझी ने तेजस्वी यादव के फ्यूचर सीएम होने की भी बात कही। जीतनराम मांझी ने कहा कि साल 2025 में बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे। वहीं मांझी ने चिराग पासवान द्वारा जेडीयू के नेता दूसरे दल के नेता को अपना उत्तराधिकारी मानने वाले बयान पर कहा कि जब हम महागठबंधन में हैं, इसकी बात करते हैं तो पहले भी एनडीए के गठबंधन ने नीतीश कुमार को अपना नेता बनाया था। मांझी ने कहा कि बिहार के अगले सीएम तेजस्वी यादव होंगे और यह भी स्पष्ट कर दिया है कि साल 2025 में चुनाव का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे। जहां गठबंधन धर्म की बात आती है तो अपने सुविधा के अनुसार चलाया जाता है।
नीतीश कुमार ने उनको अच्छे से जवाब दे दिया है, अब वे जहां जाना चाहे जाए : जीतनराम मांझी
वहीं मांझी ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर भी कई बातें कहीं। उन्होंने कहा कि उनके कहने या कुछ नहीं कहने से सरकार की सेहत पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है। नीतीश कुमार ने उनको अच्छे से जवाब दे दिया है। नीतीश कुमार के चलते जो कुछ भी पाना था उन्होंने पाया है। अब स्पष्ट तो कह दिया है कि अगर उनकी महागठबंधन से नहीं बन रही है तो जहां जाना चाहते हैं जाएं। अगर जीतन राम मांझी भी महागठबंधन से निकल जाते हैं तो महागठबंधन की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इसके पहले शुक्रवार को बोधगया के कालचक्र मैदान में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सामने जीतन राम मांझी ने खुले मंच से फिर बिहार में शराबबंदी समाप्त करने की मांग उठा दी। मांझी ने अपने मगही अंदाज में कहा कि तेजस्वी बाबू बिहार में फेर से शराब चालू करवा देहू, एकरा बारे में मुख्यमंत्री जी से भी बात करहु। वहीं पूर्व सीएम मांझी के शराबबंदी वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह जीतन राम मांझी का अपना विचार था।

About Post Author

You may have missed