शेखपुरा में 20 बोतल विदेशी ब्रांड शराब के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर पुलिस ने दबोचा

शेखपुरा। शेखपुरा में गुप्त सूचना के आधार पर जिले के शेखोपुर सराय थाना पुलिस ने महबतपुर गांव में छापामारी कर एक घर से विदेशी शराब के साथ गृहस्वामी और उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। छापामारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने किया। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि महबतपुर गांव के अंबिका पांडेय के द्वारा विदेशी शराब की खेप का डिलेवरी शराब के अड्डों पर किया जाता है। सूचना के आधार पर बीती देर रात छापामारी की गई तो घर में छुपाकर रखे गए 20 बोतल विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब और एक केन बीयर बरामद किया गया। जो घर के पलंग के अंदर थैले में छुपाकर रखा गया था। उन्होंने बताया कि मौके पर छापामारी कर शराब तस्कर अंबिका पांडेय और उनके पुत्र दीपक पाण्डेय को धर दबोचा गया। उन्होंने बताया कि पिछले साल गिरफ्तार अंबिका पांडेय राज्य के गया रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म से गया रेल थाना पुलिस द्वारा विदेशी शराब की एक बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किए गए थे। तीन महीनो तक गया सेंट्रल जेल में रहने के बाद वे कोर्ट से मिली जमानत के बाद छूटकर घर आए थे। गिरफ्तार बाप-बेटा अंतर जिला शराब तस्कर गिरोह से जुड़े है। इनका और अपराधिक इतिहास पुलिस खंगालने में जुट गई है। गिरफ्तार बाप-बेटा के विरुद्ध स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है। वहीं बरामद विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

About Post Author

You may have missed