PATNA : महाबलीपुर पंचायत भवन में किया ग्रिल उखाड़कर चोरी

पटना,पालीगंज। सोमवार की रात प्रखण्ड क्षेत्र के महाबलीपुर वंश स्थित पंचायत भवन का ग्रिल उखाड़कर अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये की सामान चुराकर भाग निकला। मिली जानकारी के अनुसार पालीगंज थाना क्षेत्र के महाबलीपुर गांव स्थित पंचायत भवन की देख रेख की जिम्मेदारी गांव के ही निवासी गिरजा दास के पुत्र सुजीत कुमार को सौंपा गया है। जब वह मंगलवार की सुबह घर से चलकर पंचायत भवन पहुंचा तो पाया कि पंचायत भवन के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है व ग्रिल भी उखड़ी हुई है। जब वह अंदर गया तो पाया कि पंचायत भवन में लगाई गई कई हैलोजन बल्ब व टेबल कुर्सी शहीत अन्य सभी सामान गायब है। वही देखने से ऐसा महसूस हो रहा था कि के8सी ने उसी स्थान पर शराब का सेवन भी किया है। वही इसकी सूचना आसपास के लोगो को मिला। जब काफी खोजबीन के बाद कुछ पता नही चला तो पंचायत भवन का रखवाला सुजीत कुमार ने मंगलवार की शाम पालीगंज थाने पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज कराया है।

You may have missed