सारण में शराबकांड के पीड़ितों से मिलने के बजाय अपना चेहरा चमकाकर लौट आए सीएम और डिप्टी सीएम : विजय सिन्हा

पटना। सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा हो, जातिगत जनगणना और छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश और तेजस्वी कुछ भी कर लें, भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ बीजेपी का अभियान लगातार जारी रहेगा। वहीं विजय सिन्हा ने कहा कि सारण जाने के बावजूद सीएम और डिप्टी सीएम ने छपरा शराबकांड के पीड़ितों से मुलाकात नहीं की और दोनों अपना चेहरा चमकाकर वापस लौट आए। छपरा शराबकांड के बहाने और सीएम-डिप्टी सीएम पर निशाना साधते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि जिस छपरा में जहरीली शराब पीने से सैकड़ों लोगों की जान चली गई, वहां जाकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवारों से मिलना तक मुनासिब नहीं समझा। यात्रा चमकाकर दोनों वापस चले आए लेकिन उन्हें पीड़ितों की चीत्कार नहीं सुनाई दी। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब के शिकार हुए सारण के लोगों के परिजनों की चीत्कार सीएम नीतीश को सुनाई नहीं देती है। इनको सिर्फ यही दिखता है जो अधिकारियों द्वारा उन्हे दिखाया जाता है।
नीतीश की समाधान यात्रा आने वाले समय में विदाई यात्रा बनकर रह जाएगी
विजय सिन्हा ने बड़ा हमला करते हुए कहा कि नीतीश और तेजस्वी के सपनों के खेल में बिहार अराजकता के दौर से गुज रहा है। नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आने वाले समय में विदाई यात्रा बनकर रह जाएगी। भाजपा नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को आप भाजपा का एजेंट बताते हैं। नीतीश और तेजस्वी कुछ भी कर लें, भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ बीजेपी का अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बिहार से जबतक अहंकारी सरकार की विदाई नहीं हो जाती बीजेपी की लड़ाई जारी रहेगी। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सीएम पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार विधायिका की आवाज दबाने और जनप्रतिनिधियों से दूरी बनाने का खेल चल रहा हैं। जो कहीं न कहीं लोकतंत्र के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि बिहार में राजतंत्र नहीं बल्कि लोकतंत्र है, विधायक अगर प्रशासनिक अराजकता के बारे में सरकार को अवगत नहीं कराएंगे तो आखिर जनता की आवाज को कौन सरकार तक पहुंचाएगा।

About Post Author