December 10, 2025

जमुई में घर में घुसकर चार युवकों ने दो नाबालिग बहनों से किया रेप का प्रयास, असफल होने पर रुपये और सामान लेकर भागे

जमुई। बिहार के जमुई जिलें के खैरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शराब के नशे में धुत चार युवकों ने घर में घुसकर दो नाबालिक बहनों के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बहनों के शोर मचाने पर जब अपने इरादे में असफल हो गए तो घर में रखे रुपये और सामान लेकर फरार हो गए। मामले में दोनों पीड़िता ने खैरा थाना में आवेदन देकर चार आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया है। नाबालिग के आवेदन के बाद पुलिस हरकत में आई और घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि, घटना के बाद सभी आरोपित फरार हैं। बताया जाता है कि खैरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दोनों नाबालिग बहाने घर में थी। इस दौरान मांगो बंदर निवासी चंदन मांझी, लूटन मांझी, पूसन मांझी और जलधारी मांझी शराब के नशे में धुत होकर घर में जबरन घुस गए। फिर दोनों नाबालिग बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे। इस दौरान बहनों के शोर मचा दिया। हल्ला सुनकर पड़ोसी आए। उसके बाद सभी आरोपित युवक घर में रखे 2500 रुपये व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। वहीं, पुलिस के द्वारा आरोपित युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

You may have missed