December 10, 2025

बिहार में शिक्षकों का क्लास में मोबाइल ले जाना हुआ बैन, शिक्षा विभाग का आदेश जारी

पटना। बिहार में शिक्षा विभाग ने सभी प्रिंसिपलों को निर्देश जारी किया। कहा कि जो भी शिक्षक क्लास रूम में बच्चों को पढ़ाने के लिए जाएंगे उन्हें सबसे पहले मोबाइल ऑफिस में जमा करना होगा। अब कोई भी शिक्षक मोबाइल लेकर क्लास में नहीं जा पाएंगे। यदि किसी ने ऐसा किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर विभाग ने गाइडलाइन भी जारी किया है। यह गाइडलाइन झारखंड के सरकारी स्कूलों के शिक्षक और शिक्षिकाओं के लिए जारी हुआ है। अब वे क्लास रूम में मोबाइल फोन नहीं ले जा पाएंगे। क्लास में जाने से पहले उन्हें अपना मोबाइल प्राचार्य के पास जमा करना होगा या फिर मोबाइल अपने लॉकर में रखना होगा। दरअसल प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों की बैठक में सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने को लेकर चर्चा हुई थी। क्लास में मोबाइल का इस्तेमाल किए जाने के मामले को शिक्षा सचिव रवि कुमार ने गंभीरता से लेते हुए सभी सरकारी स्कूलों में इसे लेकर गाइडलाइन जारी किया। अब कोई भी शिक्षक मोबाइल फोन लेकर क्लास में नहीं जाएगा। ऐसा किये जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed