September 14, 2025

नवादा में रील बनाते युवक को पांच बदमाशों ने जमकर पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

नवादा। बिहार के नवादा में युवक को रील बनाना महंगा पड़ गया। 5 युवकों ने रील बनाने वाले युवक की जमकर पिटाई कर दी। जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी युवक की पहचान सदर अस्पताल में कादिरगंज ओपी थाना क्षेत्र के आती गांव के निवासी कृष्ण नंदन सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में की गई। जहां घायल युवक ने कहा कि सिंपल बिहारी कन्हैया के नाम से मैं रील बनाता हूं और इंस्टाग्राम पर डालता हूं। अपने चार दोस्त के साथ वीडियो शूट कर रहा था। उसी दौरान दो बाइक पर 5 युवक पहुंचे और मुझसे मारपीट करना शुरू कर दिया। जख्मी ने बताया हमारे दोस्त द्वारा बीच-बचाव करने लगे तो सभी दोस्त को साइड हटने तो कहा गया तो सभी दोस्तों ने भी दूरी बना ली है और सभी लोग मिलकर मारपीट की। इधर, कादिर गंज थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया है कि आवेदन प्राप्त हुआ है।

You may have missed