पटनासिटी में तार गोदाम में आग लगने से मची अफरातफरी, आग पर काबू पाने लगी दमकल की गाड़ियां
पटना। राजधानी पटना में भीषण आग लगने से अफरातफरी की स्थिति मच गई। पटनासिटी के बिजली तार गोदाम में आग गई जिसके बाद दमकल की कई यूनिट गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए बुलाया गया। घटना बायपास थाना क्षेत्र के मर्ची स्थित एक बिजली के बायर गोदाम में हुई। यहां आग लगी और आग की लपट इतनी तेज रही कि कुछ समय में ही पूरा गोदाम धू-धूकर जलने लगा। आग को अनियंत्रित होता देख तुरंत दमकल को सूचना दी। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची हैं। बाईपास थाना क्षेत्र के मर्ची स्थित फिनोलेक्स कंपनी के वायर गोदाम में आग लगी। जिसके बाद पूरे गोदाम को आग ने अपने आगोश में ले लिया। हालांकि इसकी सूचना लोगों के माध्यम से फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गई है। वही फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश लगातार जारी है। वहीं आग लगने से अफरातफरी की स्थिति मच गई।


