November 20, 2025

सावधान! बिहार में बाढ़ के बाद अब महामारी का कहर, डेंगू के 1184 तो चिकनगुनिया के 99 मरीज मिले

पटना। बिहार में अधिक बारिश की वजह से 15 जिलों में उत्पन्न बाढ़ और जलजमाव के बाद अब महामारी की बारी आ चुकी है वहीं पानी कम होने के साथ डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां कहर ढ़ाने लगी है इस कारण राज्य में अबतक डेंगू के 1184 और चिकनगुनिया के 99 मरीज पाये गये। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव दीपक कुमार और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार को डेंगू से बचाव के लिये सख्त निर्देश देते हुये कहा कि कि डेंगू से बचाव के लिये सभी प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय करने के साथ इस बीमारी के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के स्पष्ट निर्देश भ्दे चुके हैं। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार व राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि राज्य में डेंगू और चिकनगुनिया को देखते हुये नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ मलेरिया व नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ डायरिया के अलावे आरएमआरआइ (पटना) और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार जांच और बचाव अभियान चला रही है वहीं नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ मलेरिया व नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ डायरिया की टीमों द्वारा पिछले दिनों गर्दनीबाग और मलाहीपकड़ी का सर्वेक्षण किया जिसमें पाया गया कि डेंगू के 30 से 40 प्रतिशत लार्वा घरों के अंदर हैं। इसके बाद पटना में जिन स्थानों से जलजमाव कम हो चुके हैं वहां टेमीफ्लॉश के साथ ब्लीचिंग पाउडर और चूने का छिड़काव हो रहा है। प्रधान सचिव ने आगे बताया कि गुरुवार से कालाजार के लिये गठित टीम घर-घर जाकर इनडोर रिशिडयूल स्प्रे का छिड़काव करेगी। इसके लिये 10 टीमें बनी है। इनमें चार टीमें कंकड़बाग, चार राजेंद्र नगर, दो पाटलिपुत्र कॉलोनी के अलग-अलग हिस्सों में स्प्रे करेगी। यह अभियान अगले कुछ दिनों तक लगातार जारी रहेगी। प्रधान सचिव ने आगे बताया कि डेंगू और चिकनगुनिया को देखते हुए गुरुवार से शनिवार तक पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कैंप लगाकर लोगों की जांच करने के साथ उनके इलाज की भी समुचित व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने आगे बताया यह नि:शुल्क कैंप हैं। प्रधान सचिव ने कहा कि डेंगू या चिकनगुनिया की वजह से लोग डरे नहीं। उन्होंने कहा कि सरकारी ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की कोई कमी नहीं रखेगी। पटना के वैसे मोहल्ले जहां दो दिन पहले तक भारी जलजमाव थी वहां पोलियो की माइक्रो टीम गुरुवार से प्रत्येक घरों में जाकर ब्लीचिंग पाउडर और चूने का मिश्रण बांटेगी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने लोगों से आग्रह किया कि इस मिश्रण का छिड़काव का लोग अपने-अपने घरों के अंदर और अगल-बगल में करें, ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके। फिलहाल 17 हजार पैकेट बनाये गये हैं। आगे आवश्यकता पड़ने पर और पैकेट बनाये जायेंगे।

You may have missed