जल-जमाव से परेशान लोगो का बाईपास पर फूटा आक्रोश,आगजनी-सड़क जाम हंगामा,एसडीएम ने हटवाया जाम

फुलवारीशरीफ । पटना के न्यू जगनपुरा के लोगों ने जलजमाव को लेकर मुख्य बाईपास को आगजनी कर जाम कर दिया है और हंगामा कर रहे हैं । जलजमाव को लेकर के आज लगातार दूसरे दिन बाईपास रोड को जाम कर आगजनी और हंगामा कर रहें है। कुछ लोगों का कहना है कि जब तक जलजमाव से छुटकारा नहीं दिलाया जाएगा तब तक इसी तरह से रोड जाम रखा जाएगा। सरकार से जल निकासी की मांग करते हुए लोगों ने बताया कि यहां नेता भी सिर्फ दिखावे के लिए आते हैं और अपना फोटो खींचा कर चले जाते हैं हम लोग के समस्याओं का निदान नहीं हो पाता है। लोगों को समझाने के लिए पुलिस भी पहुंची है लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं है और अपने जलजमाव की समस्या को दूर करने के बाद ही हटने का हवाला दे रहे हैं लोगों का कहना है कि ना तो नगर प्रशासन जिला प्रशासन हमारी मदद कर रही है।पटना नगर निगम की मेयर और डीएम खुद आकर हमारे इलाके का मुआयना करें और समस्या का निदान करें । बाईपास जाम के करीब पांच घण्टे बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर जल निकासी का आश्वासन दिया तो लोग सड़क से हटे।
