November 20, 2025

छपरा में जहरीली शराब पीने से अबतक 7 लोगों की मौत; इलाके में हड़कंप, आंकड़े में इजाफा होने की संभावना

छपरा। बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू होने के बाद भी आए दिन शराब से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं। राज्य के कई अलग-अलग जिलों में कई लोगों की शराब पीने से मौत की सूचनाएं भी अक्सर सरकार के दावों की पोल खोलती हुई नजर आती है। इसी कड़ी में बिहार के सारण जिले के छपरा से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां जहरीली शराब पीने से अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। वही यह भी कहा जा रहा है कि मौत का आंकड़ा शाम होते-होते तक और भी बढ़ने की आशंका है। शराब पीने से पहले 5 लोगों की मौत की सूचना थी लेकिन अब ये आंकड़ा बढ़कर 7 तक पहुंच गया है। जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई जा रही है। घटना छपरा ज़िले के इसुआपुर थाना क्षेत्र की है, जहां जहरीली शराब से पांच लोगों मौत हो गई। एक साथ 7 लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान कुणाल कुमार सिंह, पिता जदू सिंह (मसरख जदू मोड़), रामजी साह, पिता गोपाल साह (शास्त्री टोला मशरक), विचेंद्र राय पिता नृसिग राय (दोयला ईशुआपुर), मनोज कुमार सिंह, पिता वकील सिंह (दोयला ईशुआपुर), गणेश राम पिता हरेंद्र राम (मशरक),अमित रंजन, पिता विरेंद्र कुमार सिन्हा (दोयला ईशुआपुर), मुकेश शर्मा, पिता बच्चा शर्मा (हनुमान गंज मशरक)

You may have missed