December 6, 2025

PATNA : नेहरू नगर में फांसी लगाकर नवविवाहिता ने की आत्महत्या, परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप

पटना। राजधानी पटना के वीआईपी इलाका माने जानेवाले पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक नवविवाहिता की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। मृतका के ससुराल वालों ने 112 को कॉल कर घटना की सूचना दी है। जिसके बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान कविता कुमारी, गोपालपुरा ,बछवाड़ा ,समस्तीपुर के रूप में की गई है। नवविवाहिता की फांसी लगाने की यह घटना पाटलीपुत्र थाने के नेहरू नगर इलाके बताई जा रही है। यहां बने मकान नं. 57 में विवाहिता का शव फंदे पर लटकता हुआ मिला है। सुबह जब ससुराल वालों ने कमरे में फंदे पर महिला को लटकते देख 112 को कॉल कर सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय थाने को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर उसे पीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं नवविवाहिता की मौत के बाद उसके परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने मृतका के पति सुजीत को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मौत की इस घटना की जांच में जुट गयी है।

You may have missed