कैमूर में छेड़खानी के विरोध किया तो सनकी युवक ने युवती मारा चाकू, बाद में खुद को भी किया जख्मी
कैमूर। बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में युवती के शरीर पर चार से पांच जगह चाकू से जख्मी कर दिया गया। इसके बाद युवक ने उसे चाकू से अपने ऊपर हमला कर खुद को भी जख्मी कर लिया। युवक युवती के घर में घुसकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद युवती के परिजन युवती को इलाज के लिए लेकर मोहनिया मंडली अस्पताल आए जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद युवती को बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया इधर खुद के हमले से जख्मी हुए युवक को इलाज के लिए मोहनिया के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां भर्ती कर चिकित्सकों द्वारा युवक का इलाज किया जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार, युवक की हालत सामान्य है वहीं युवती की हालत गंभीर है युवती जब इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाई गई तो वह बोलने में असमर्थ दिखी जिसके बाद मोहनिया थाने की पुलिस ने युवती के भाभी के बयान पर मामले में प्राथमिकी दर्ज किया और आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।


