December 5, 2025

पटना में राजद कार्यालय के बाहर पुलिस कि वर्दी पहने युवक ने किया हंगामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना में वीरचंद पटेल पथ में अवस्तिथ राजद प्रदेश कार्यालय के बहार एक युवक पुलिस कि वर्दी पहन काफी हंगामा मचाया हैं। इस युवक द्वारा किए गए इस हंगामें के पीछे का मकसद भी काफी मजेदार है। जानकारी के राजधानी पटना में आज अहले सुबह राजद ऑफिस के बहार काफी हंगामा होना शुरू हो गया। जिसके बाद इसको लेकर वहां लोगों का जामवारा भी लगना शुरू हो गया। इस दौरान एक युवक पुलिस कि वर्दी पहन काफी हंगामा करने लगा।  यह खुद को पटना पुलिस का सिपाही बता रहा था। हालांकि, जब उससे यह सवाल किया गया कि उसकी पोस्टिंग कहा हैं तो उसका जवाब भी काफी रोचक था। वह खुद कि पोस्टिंग चीन में बता रहा था। इस युवक का कहना था कि आज देश में इतना महंगाई और बेरोजगारी बढ़ गया है, इसी को लेकर वह सरकार से सवाल करना चाहता हैं। यह युवक अपना नाम कमलेश कुमार यादव बता रहा हैं। इधर, इस मामले कि जानकारी मिलते ही नजदीकी थाने कि पुलिस मौके पर पहुंच कर इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन, सबसे बड़ा सवाल अभी भी यह है कि आखिकार यह युवक सही में बिहार पुलिस का जवान हैं या फिर सिर्फ वो वर्दी पहनकर उसकी हनक दिखा रहा था।

You may have missed