नौ माह की बच्ची के पेट से ऑपरेशन कर निकाला गया भ्रूण

फुलवारी शरीफ । लाखों मरीजो में एक अप्रत्याशित रूप में मिलने वाला केस महज नौ माह की बच्ची के पेट मे एबनॉर्मल भ्रूण देख फूलवारी शरीफ के एडवांस मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के चिकिसक भी हैरान रह गये। चार दिन पहले नौ माह की बच्ची के पेट से ऑपरेशन करके डॉक्टरों की टीम ने दो किलो का अविकसित भ्रूण निकाला और अब बच्ची स्वस्थ है।
जानकारी के मुताबिक ताज नगर में रहने वाले अत्यंत गरीब परिवार की बच्ची को पेट मे दर्द की शिकायत से परिवार के लोग परेशान थे । पेट मे दर्द की शिकायत पर अपनी नौ माह की बच्ची को लेकर शहर के ताज नगर निवासी परिवार 6 दिनों पूर्व बोचाचक स्थित एडवांस मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पहुंचे तो सबकुछ सामान्य सा लग रहा था। जब बच्ची के सिटी स्कैंन अल्ट्रासाउंड समेत अन्य जांच रिपोर्ट सामने आया तो उसे देख चिकिसक भी हैरान रह गए। पता चला नौ माह की इस मासूम के पेट मे एब्नॉर्मल भ्रूण पल रहा था जो ट्यूमर के जैसा लग रहा था। डॉ शादाब ने बताया कि बच्ची के पेट मे भ्रूण उस समय डेवलप होने लगा जब वह माँ के गर्भ में थी । कभी कभी ऐसा होता है कि जुड़वा बच्चे की जब संभावना बन रही होती है तो दूसरा भ्रुण माँ के गर्भ के बजाए भ्रूण के अंदर यानी गर्भ में ही विकसित हो रहे बच्चे के पेट मे एबनॉर्मल रूप में डेवलप करने लगता है । ऐसी परिस्थिति में जब बच्चा पैदा हो जाता है तो उसके पेट मे डेवलप हो रहे एबनॉर्मल भ्रूण से पेट मे ट्यूमर जैसा दर्द होने लगता है। डॉ शादाब ने बताया कि बच्ची के पेट से निकला भ्रूण दो किलो का था। अब बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है और उसे जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
