बिहार में बड़े पैमाने पर होगी शिक्षकों की बहाली, अगस्त तक बहाल होंगे 8000 शिक्षक

बिहार। राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में इस साल अगस्त से सातवें चरण के तहत लगभग आठ हजाक से अधिक शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू होने वाली है। वहीं छठे चरण के बहाली प्रक्रिया 25 फरवरी को नियुक्त पत्र विवरण के साथ ही समाप्त हो जाएगी। इसके बाद शिक्षा विभाग सातवें चरण की बहाली के लिए जिलों से रोस्टर के हिसाब से रिक्ति लेगा। बता दें कि छह चरणों में अभी 90762 प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया चल रही है। इसमें 2 फेज में काउंसलिंग के बाद 38000 अभ्यार्थियों अभ्यर्थी चयनित हो चुके हैं। वहीं तीसरे चरण में 28 जनवरी तक 1368 नियोजन इकाइयों में 12495 पदों के लिए काउंसलिंग होगी। 17 से 19 जनवरी तक के 460 पदों के लिए काउंसलिंग हुई थी, जिसमें 207 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।

वही कुल पद और चयन कि स्थिति को देख कर साफ है कि छठे चरण में लगभग 47000 हजार सीटें रिक्त रह जाएगी। वहीं 19 सितंबर 2019 तक लगभग 71000 प्रारंभिक स्कूलों से शिक्षकों की रिक्त ली गई थी। तब रिक्ति 90762 थी। इसके साथ छठे चरण में रिक्त रहने वाले लगभग 47 हजार सीटों को जोड़ने के बाद रिक्ति लगभग 80 हजार से अधिक होने की संभावना जताई जा रही है।

About Post Author

You may have missed