8 मार्च को पटना के सिटी सर्विस की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं

पटना। राजधानी पटना में 8 मार्च को महिला दिवस पर बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग ने महिलाओं को सौगात दी है। कल लड़कियों और महिलाओं को सिटी सर्विस की बसों में कोई किराया नहीं लगेगा। इसकी घोषणा परिवहन विभाग ने शनिवार की देर शाम की है। इस संबंध में परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि महिला दिवस पर सरकार ने महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराने का निर्णय लिया है। इसके तहत रविवार को महिलाओं को पटना में सिटी बस सेवा में कोई किराया नहीं देना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार महिला सशक्तीकरण पर ध्यान दे रही है। इसी के तहत महिला सम्मान को लेकर बिहार सरकार ने पहल करते हुए इस खास दिन पर महिलाओं को बस की फ्री सेवा देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए सरकार अन्य योजनाएं भी चला रही हैं। उन्होंने बताया कि सिटी सर्विस की बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं एवं जीपीएस से लैस किया गया है। कोई भी यात्री अपने मोबाइल पर बस का लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। बस कहां खड़ी है, कितनी देर में किस स्टॉप पर आएगी, इसका लाइव लोकेशन भी जान सकते हैं। जो लोग स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करते हैं, उनके लिए बस स्टॉप पर डिजिटल डिस्पले बोर्ड लगाया जा रहा है। पहले चरण में गांधी मैदान, डाकबंगला चौराहा, पटना जंक्शन, आर ब्लॉक, आयकर गोलंबर सहित सभी मार्गों के प्रमुख बस स्टॉप पर डिजिटल डिस्पले बोर्ड लगाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। दूसरे चरण में शहर के सभी बस स्टॉप पर डिस्पले बोर्ड लगेगा। उन्होंने आगे बताया कि पटना में 14 मार्गों पर 130 बसें चलती हैं। करगिल चौक से दानापुर, बिहटा व खगौल के लिए, एम्स के बीच, एनआईटी मोड़ के लिए, हाजीपुर रेलवे स्टेशन, पटना साहिब रेलवे स्टेशन, दीघा आईआईटी बिहटा और ईएसआई अस्पताल, सगुना मोड़ से मनेर शरीफ ब्लॉक आदि रूट पर सिटी बसों का परिचालन किया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed