बिहार में लगातार कम हो रहा कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटे में मिले 799 नए संक्रमित, पटना में 228 नए मामले

पटना। बिहार में बीते 24 घंटे में 799 नए मामले आए हैं। राज्य में संक्रमण दर अब 0.53% हो गई है। पटना में 5823 लोगों की जांच कराई गई है, जिसमें 228 नए मामले आए। पटना के अलावा राज्य के किसी भी जिले में नए संक्रमण का मामला 50 तक नहीं पहुंचा है। पूर्वी चंपारण में 44, पूर्णिया में 41, मुजफ्फरपुर में 38, भागलपुर और सहरसा में 27-27 नए मामले आए हैं।

बिहार के लिए राहत की बात है कि 48 घंटे से नए संक्रमण का मामला 1000 के अंदर है। बुधवार को 1,50,210 लोगों की कोरोना जांच कराई गई। वहीं, एक दिन में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1768 है। अब बिहार में एक्टिव मामलों की संख्या 3,752 हो गई है।