September 17, 2025

सत्तर घाट महासेतु का अप्रोच रोड ध्वस्त, एक माह पूर्व सीएम नीतीश ने किया था उद्घाटन

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है। गोपालगंज जिला के सत्तर घाट महासेतु का अप्रोच रोड ध्वस्त हो गया है। बताया जाता है कि पानी के दबाव और कटाव से महासेतु को जोड़ने वाली सत्तर घाट महासेतु का सड़क ध्वस्त हुआ है। बता दें एक माह पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उक्त महासेतु का उद्घाटन किया था। सड़क ध्वस्त होने के बाद गोपालगंज-चंपारण को जोड़ने वाली सत्तर घाट महासेतु पर आवागमन बाधित हो गया है।

You may have missed