BIHAR : आनलाइन अवसर का लाभ उठाकर 7 छात्रों ने देश के नामी आईटी संस्थानों में लहराए परचम

  • 50 गरीब मेधावी बच्चों को उच्च शिक्षा के पठन-पाठन का अवसर कराएंगे उपलब्ध

पटना (अजीत)। अवसर ट्रस्ट (अन्नपूर्णा सूरज प्रसाद सिन्हा वेलफेयर एक्टिविटीज एंड सोशल अवर्नेस रिफॉर्म्स चैरिटेबल ट्रस्ट) के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व सांसद आरके सिन्हा के द्वारा कोरोना कॉल में आॅनलाइन बेहतर अवसर मुहैया कराए जाने के परिणाम स्वरूप 7 मेधावी बच्चों ने देश के नामी आईटी संस्थानों में अपने हुनर का परचम लहराया है। इसकी जानकारी पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में एक बड़ी समस्या आईआईटी, एनआईएटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के सामने आ खड़ी हुई। क्योंकि सारे कोचिंग इंस्टिट्यूट बंद हो गए थे, तब ट्रस्ट ने साइंस कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य और वर्तमान में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर केसी सिन्हा और मैथमेटिक्स गुरु रजनीकांत श्रीवास्तव के सहयोग से गरीब बच्चों के लिए आॅनलाइन क्लासेस आयोजित कर उन्हें गहन कोचिंग प्रदान की। इस आॅनलाइन कोचिंग के फलस्वरूप ट्रस्ट के सात बच्चे आईआईटी रुड़की, आईआईटी बीएचयू, आईआईटी धनबाद, ट्रिपल आईटी इलाहाबाद, एनआईटी पटना, एनआईटी उत्तराखंड में चुन कर गए। ये बच्चे अत्यंत ही गरीब थे और देश के शीर्ष संस्थानों में चयनित होने के बाद भी एडमिशन फीस तक भी जुटा पाने में सक्षम नहीं थे। ऐसे में ट्रस्ट ने निर्णय लिया कि सभी बच्चों के पूरे साल की पढ़ाई और हॉस्टल का खर्च भी अवसर ट्रस्ट ही उठाएगा ताकि सेकंड ईयर में जाने के बाद इन बच्चों को बैंक से आगे की शिक्षा प्राप्त करने हेतु आसानी से ऋण मिल सके।
बता दें कि अवसर ट्रस्ट प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए जरूरतमंद लोगों की सेवा में खर्च करता है, जिसमें बड़े पैमाने पर छात्रवृत्ति और गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों का उपचार, गरीब बेटियों के विवाह आदि में लगातार यथासंभव सहायता प्रदान की जाती है।

You may have missed