गया में चोरों का तांडव : डिलिवरी कंपनी का शटर काट कैश लॉकर से 7.5 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

गया। बिहार के गया जिलें के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसुंडा खटांगी कोठी स्थित एक डिलिवरी कंपनी से बीती रात चोर 7।5 लाख रुपए नकद चुरा ले गए। चोरों ने चोरी की वारदात को शटर का ताला तोड़ कर अंजाम दिया है। वही डिलिवरी कंपनी के पास हाई वैल्यू के बड़ी संख्या में डिलिवरी करने के सामान पड़े थे। लेकिन उसे चोरों ने नहीं चुराया। सिर्फ ड्रॉवर में पड़े कैश ही चोर चुरा ले गए हैं। संबंधित मामले में डिलिवरी कंपनी के टीम लीडर मुकेश वर्मा ने मुफस्सिल थाने में तहरीर दी है। वही थाने में दी गई तहरीर में मुकेश वर्मा का कहना है कि वह आइडेंटी डिलिवरी सर्विस में टीम लीडर है। उन्होंने बताया की बीती 26 फरवरी की रात को करीब 11 बजे तक हमलोग कंपनी से जुड़े काम को निबटाया। वही इसके बाद कंपनी के ऑफिस को अच्छी तरीके से बंद कर हम लोग अपने-अपने घर को चले गए। सुबह सोमवार को जब वापस काम करने आए तो देखा कि आफिस का शटर उठा हुआ है। इस पर किसी अनहोनी का शक हुआ। शटर उठा कर जब अंदर गए तो देखा कि कैश लॉकर गायब है।
DVR भी चुरा ले गए
वही मुकेश वर्मा का दावा है कि कैश लॉकर में करीब 7।5 लाख रुपए पड़े थे, जिसे चोर चुरा ले गए हैं। यही नहीं चोरों ने अन्य टेबल के ड्रॉवर के लॉक को भी तोड़ दिया और उसमें रखे सारे कागजात अस्त-व्यस्त पड़े हैं। वही इसके अलावा चोरों ने इस ऑफिस के CCTV का DVR भी चुरा ले गए हैं। वही उन्होंने यह भी बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर मुफस्सिल पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल की है। वहीं पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना की जांच चल रही है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed