बिहार को मिले 21 महिला समेत 60 नए डीएसपी

file photo

  • 65वीं बीपीएससी के आधार पर बिहार पुलिस सेवा की अनुशंसा पर हुई नियुक्ति

पटना। बिहार पुलिस को 60 नए डीएसपी मिले हैं। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से 65वीं संयुक्त परीक्षा के आधार पर बिहार पुलिस सेवा के लिए 60 अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गई थी। गृह विभाग ने सभी को वेतनमान लेवल-9 (53100 से 167800) में नियुक्त किया है। इस बार खास बात ये है कि 60 में से 21 महिला डीएसपी की नियुक्ति हुई है। यानी कुल संख्या का 35% महिलाएं हैं। इन सभी परीक्ष्यमान डीएसपी को योगदान के समय दहेज न लेने-देने का शपथ पत्र देना होगा। साथ ही हेल्थ सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा।
इनकी हुई नियुक्ति
जिन ट्रेनी डीएसपी की नियुक्ति हुई है, उनमें अभिनव पराशर, अनीशा राणा, चंदन कुमार ठाकुर, आयुष श्रीवास्तव, हिमांशु कुमार, पौरूष अग्रवाल, निशांत कुमार, आलोक कुमार, कनिष्क श्रीवास्तव, निशांत गौरव, आकाश किशोर, राजीव कुमार, फैज आलम सबा, रूपेश नारायण, विशाल आनंद, संतोष कुमार पोद्दार, ईशा गुप्ता, गौरव कुमार यादव शामिल हैं। आसिफ आलम, विकास कुमार, वसीम फिरोज, पवन कुमार यादव, अंकुर कुमार, रवि कुमार, आशीष कुमार, अमित कुमार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, दिलीप कुमार, पंकज कुमार, कन्हैया कुमार, दुर्गेश दीपक, आनंद कुमार सिंह, शत्रुध्न कुमार मंडल, संजीत कुमार गुप्ता, दयानंद कुमार, सनी दयाल, अनिल कुमार, नीतीश चंद्र धारिया शामिल हैं।
ये हैं महिला डीएसपी
महिला डीएसपी में पल्लवी कुमारी, पूजा प्रसाद, आदिति सिन्हा,रश्मि कुमारी, कुमारी सिया, नीलिमा राय, अनुशील कुमार, पूजा कुमारी, श्वेता कुमारी, रागिनी कुमारी, सीमा कुमारी, ज्योति कुमारी, सुश्री संगीता, मधु कुमारी, पिंकी कुमारी, सपना रानी, रौली कुमारी, मनीषा बेबी, सलमा खातून, कामिनी कौशल, माधुरी कुमारी और पूजा विश्वास शामिल हैं।

About Post Author

You may have missed