October 28, 2025

PATNA : बिहटा में अवैध बालू खनन के दौरान बड़ा हादसा; 6 मजदूरों के दबने से सनसनी, एक की मौत

पटना। राजधानी पटना के बिहटा में बालू घाट पर बड़े हादसे की सूचना हैं। जानकारी के अनुसार, पटना-भोजपुर सीमा पर बिहटा थाना क्षेत्र के सुरौंधा के पास सोन नदी में अवैध बालू खनन के दौरान बालू अरार धंसने से 6 मजदूर दब गए हैं। जिसमें मनेर निवासी एक मजदूर की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बिहटा, मनेर छपरा के कुछ मजदूर नाव पर बालू लादने के लिए गए थे। इसी दौरान सुरौंधा के पास बालू लदाई के दौरान ही अरार धंस गया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में आधा दर्जन लोग दब गए। जिसमें मनेर के धजवा टोला निवासी स्व शिवपूजन राय का पुत्र रामकुमार की मौत हो गई। जबकि अन्य जख्मी का इलाज निजी चिकित्सक के पास भर्ती कराया गया है।

You may have missed