November 16, 2025

बक्सर में बिजली के सामान की एजेंसी से लूटे छह लाख रुपये, अपराधियों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

बक्‍सर । नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक के पास बिजली के सामान की एजेंसी से साढ़े छह लाख रुपये लूटकर अपराधी फरार हो गए। साथ में एजेंसी के मालिक जितेन्द्र त्रिपाठी के सोने की चेन व मोबाइल भी ले गए। पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि उनकी बिजली के सामान की एजेंसी है। बकाया वसूली के लिए वे शुक्रवार की सुबह आरा गए थे. आरा व बिहिया से तकादा वसूल कर वह बक्सर लौटे रहे थे, तब अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।

बता दें कि कर्मचारी के साथ जितेन्द्र त्रिपाठी जैसे ही एजेंसी में घुसे, पीछे से मुंह पर गमछा बांधे तीन युवक और घुस आए। आते ही उन पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद उन लोगों ने उन्हें जमीन पर लिटा दिया। फिर तकादा से मिले चार लाख और कैश बॉक्स में रखे ढाई लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। जाते समय अपराधियों ने उनकी सोने की चेन, मोबाइल व कर्मी का मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

You may have missed