November 20, 2025

किशनगंज में राजद जिलाध्यक्ष के पेट्रोल पंप पर हुई 6 लाख की लूट, जानिए पूरा मामला

किशनगंज। बिहार के किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप से अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर 6 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, यह पेट्रोल पंप आरजेडी जिलाध्यक्ष सरवर आलम का है। जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब पूरे दिन का हिसाब कर रविवार देर रात पंप बंद किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि उसी समय दो बाइक से तीन नकाबपोश अपराधी पहुंचे और पेट्रोल पंप के अंदर काउंटर पर पहुंचकर कर्मियों को हथियार सटा दिया। इसके बाद काउंटर पर रखे रुपये लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि भागने के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए तीन राउंड हवाई फायरिग भी की।

वहीं, वारदात की सूचना मिलने पर कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इधर घटना की सूचना फैलते ही पंप पर लोगों की भीड़ जुट गई। बता दें कि दो दिन पहले कोचाधामन प्रखंड के पंचायत चुनाव का परिणाम आया है। चुनाव में आरजेडी जिलाध्यक्ष सरवर आलम की पत्नी फरहत फातमा चुनाव हार गई थी। फरहत फातमा निवर्तमान जिप अध्यक्ष थी।

You may have missed