December 6, 2025

पटना एम्स में कोरोना से एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर समेत 6 लोगों की मौत, 14 ने हराया

फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में बुधवार को एम्स के रेजिडेंट डॉ. प्रदीप कुमार समेत 6 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गयी जबकि 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं। उन्हें बचाने का प्रयास किया गया लेकिन कोरोना से लड़ते-लड़ते उनकी मौत हो गई। उनकी उम्र अभी मात्र 25 साल ही था।
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक एम्स के जूनियर युवा डॉक्टर प्रदीप कुमार की मौत भी कोरोना से हो गयी। एम्स रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार ने डॉ. प्रदीप की मौत पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि काफी मुश्किलों से उन्हें एम्स में वेंटिलेटर की व्यवस्था हुई थी। एनएमसीएच से एमबीबीएस किए थे। एम्स में एक माह से कोरोना संक्रमन का इलाज चल रहा था।
डॉ. संजीव ने बताया कि अनिसाबाद के 65 वर्षीय सुरेश प्रसाद सिंह, शिवहर के 32 वर्षीय डॉ. प्रदीप कुमार, सिवान के 45 वर्षीय परमात्मा गोंड, पटेल नगर के 72 वर्षीय उत्पल कुमार साहा जबकि पत्रकार नगर के 53 वर्षीय अशोक कुमार की मौत कोरोना से हो गयी है। वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 15 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है, जिसमें पटना के सबसे ज्यादा 6 लोग समेत सिवान, सारण, वैशाली, रोहतास, दरभंगा, भोजपुर, सुपौल, समस्तीपुर जिलों के मरीज शामिल हैं।
इसके अलावा एम्स में 14 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं बुधवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 193 मरीजों का इलाज चल रहा था।

You may have missed