September 17, 2025

पटना में 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को इतने केंद्रों में आज लगेंगे टीके, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी

पटना । राजधानी पटना में सोमवार(आज) से 53 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू होगा। डीएम ने कहा कि टीका लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

रविवार को टीका केंद्रों पर बगैर शेड्यूल वाले लोग भी पहुंच गए थे। इस कारण शुरुआती दौर में भीड़ देखी गई थी। ऐसे लोगों को समझा कर वापस भेज दिया गया है। बाद में स्थिति सामान्य हो गई।

पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सोमवार से सभी 53 टीका केंद्र अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के पास के स्कूल में बनाये जा रहे हैं। यहां आने वाले लोगों को बैठने की सुविधा होगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित होगा। वहीं अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच और इलाज होगा। अस्पताल में टीका देने वाले कर्मियों को ही स्कूल में प्रतिनियुक्त किया जाएगा। केवल जगह अलग किया गया है ताकि सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा सके। इन जगहों की जानकारी फ्लेक्स लगाकर दी जाएगी ताकि पहुंचने में किसी को परेशानी न हो।

डीएम ने बताया कि रविवार को शास्त्री नगर अस्पताल से नजदीक शास्त्री नगर स्कूल में टीकाकरण किया गया है। इसी तरह अन्य जगहों को चिन्हित किया जा रहा है उन्होंने बताया कि रविवार को पहले दिन 1600 का लक्ष्य रखा गया था जबकि 1376 लोगों ने ही टीका लिया। टीकाकरण के लिए केंद्रों पर युवाओं में उत्साह दिखा। डीएम ने राजकीय कन्या मध्य विद्यालय (अदालतगंज), डीबीआरके जालान सीनियर सेकेंडरी स्कूल (पटना सिटी),  न्यू गार्डिनर अस्पताल, जयप्रभा अस्पताल, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल (पटनासिटी) समेत कई अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया।

उन्होंने 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं के संचालित टीकाकरण का निरीक्षण कर सिविल सर्जन को केंद्रों पर सुचारू व्यवस्था रखने के लिए कहा। वहीं, मौके पर मौजूद जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को सभी केंद्रों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने का सख्त निर्देश दिया।

गौरतलब हो कि सरकारी दिशा निर्देश के अनुरूप टीकाकरण एवं कोविड जांच के लिए अलग-अलग केंद्र बनाया जाना है। टीकाकरण अभी  स्कूल/कॉलेज के भवन में कराया जाना है। इसके लिए जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को सूची तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

 

You may have missed