मुजफ्फरपुर में 50 लाख की शराब को पुलिस ने किया जब्त; एक धंधेबाज गिरफ्तार, अन्य फरार

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई सकरा के फरीदपुर में हुई है। जब्त शराब की गिनती करने पर 122 कार्टन पाया गया। इसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है। वहीं पकड़े गए धंधेबाज की पहचान पिंटू कुमार के रूप में हुई है। वह सकरा इलाके का ही रहने वाला बताया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर सत्यापन की कार्रवाई कर रही है। साथ ही इस धंधे में शामिल अन्य माफियाओं का नाम व ठिकाना भी पूछताछ कर पता किया जा रहा है।

बताया जा रहा हैं की सकरा थाने के सब इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने बताया की देर रात गुप्त सूचना मिली थी की एक मुर्गा फॉर्म के समीप दूसरे प्रदेश से शराब की खेप मंगवाई गई है। इसे अनलोड किया गया है। अब वहां से छोटी वाहनों में लोड कर सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाने की प्लानिंग की जा रही है। इसी दौरान टीम ने वहां छापेमारी की। मौके से अन्य धंधेबाज फरार हो गए। जबकि पिंटू को टीम ने दबोच लिया। पूछताछ में उसने स्थानीय शराब धंधेबाजों के नाम बताए हैं। पुलिस उन सभी के नाम और ठिकाने का सत्यापन कर पूरे सिंडीकेट को ध्वस्त करने की रणनीति तैयार कर रही है। हालांकि अन्य माफियाओं के नाम गोपनीय रखे गए हैं। ताकि अनुसंधान बाधित नहीं हो। सब इंस्पेक्टर ने कहा की आगे की कार्रवाई की जा रही है।

About Post Author

You may have missed